Find us on Google+ Ashaar: दास मलूका कह गए सबके दाता राम !

मंगलवार, 15 मार्च 2011

दास मलूका कह गए सबके दाता राम !

अजगर करे ना चाकरी पंछी करे न काम, दास मलूका कह गए सबके दाता राम !

चलिए जरा इस जगत-प्रसिद्द लोक उक्ति की व्याख्या की जाए. सोचा जाए कि आखिर अजगर चाकरी क्यूँ नहीं करता, पंछी काम क्यूँ नहीं करते और आखिर राम इतना देने क लिए धन लाये कहाँ से.

 अजगर का चाकरी नहीं करना कहीं उसके अकर्मठ होने का परिचायक तो नहीं, या कि  अज्गारनी ने शादी के वख्त बहुत सारा दहेज़ तो नहीं देदिया अजगर को. इतना धन कि उसे कुछ करने कि जरूरत ही न पडे और वो आराम से टांग पे टांग चढ़ा कर  बैठा रहे. आखिर क्यूँ नहीं करता वो चाकरी. अगर सही में एसा है तो ऐसा प्रावधान हम सबके लिए होना चाहिए. ताकि हम नौकरी के लिए लम्बी कतारों में न लगें. कॉलेज कि डिग्री लेकर दर दर न भटकें, और हमारे पिताश्री को सिफारिश के  लिए किसी के आगे मूह न खोलना पडे.

पंछी ने काम नहीं करना कहीं हमारे नेताओं से तो नहीं सीख लिया. कहीं वो आरक्षण द्वारा पंछियों क दल में तो नहीं शामिल हुआ. पंछी के इस काम नहीं करने को उसकी बीवी कैसे देखती है? उसे क्या बुरा नहीं लगता कि सबके शौहर काम करते हैं और उसका घर पर बैठा रहता है. और ऐसा काम नहीं करने वाला पंची अपने बच्चों के समक्ष जीवन जीने कि यह कैसी शैली रखता है. 

रहा सवाल राम जी के देने का, तो क्या उनको इस चल रहे  व्यावसायिक  उथल  पुथल से कोई  प्रभाव   नही पडा. उनके पास अगर सही में इतना धन है तो दुनिया में हाहाकार क्यूँ है? क्यूँ सारे परेशान है? सबसे बड़ी बात तो यह कि उनको इतना धन मिला कहाँ से. क्या उनके भी स्विस बैंक में खाते हैं. प्रभु अगर मलूका जी कि यह उक्ति सच है तो मेरा आपसे सविनय अभिवेदन है कि आप यूं अपना धन न लुटाएं धन अगर बांटना है तो उन किसानों में बांटें जो दिन रात खून पसीना बहाकर अनाज उगा तो लेते  है लेकिन अपने ही बच्चों  के आगे खाने  लिए दो वक़्त की रोटी  नहीं रख पाते. आपको आपकी प्रभुता अगर बनायी रखनी है तो अपने इस देन लेन कि प्रक्रीया में जरा कुछ बदलाव कीजिए प्रभु.

बहर हाल दास मलूका जी का यह कथन जहाँ एक ओर प्रश्नचिन्ह उठाता है प्रभु कि प्रभुता पर, वहीँ दूसरी दृष्टि फेरी जाए तो हमें  उनमे  विश्वास रखने को भी प्रेरित करता है. मैं यह आप पर चोदता हूँ कि पानी का गिलास आधा भरा है या आधा खाली ...

इस विषय पर बहुत कुछ लिखा जा सकता है ... अगर आप समझते हैं कि इस पर आगे लिखना उचित होगा तो अवश्य बताएं    ..



विकाश

कोई टिप्पणी नहीं: